सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में कार्लसन जैसे खिलाड़ियों से भिड़ेंगे हरिकृष्णा

सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में कार्लसन जैसे खिलाड़ियों से भिड़ेंगे हरिकृष्णा

सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में कार्लसन जैसे खिलाड़ियों से भिड़ेंगे हरिकृष्णा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 14, 2020 12:59 pm IST

चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा मंगलवार से शुरू हो रहे सेंट लुई रेपिड एवं ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन और हिकारू नाकामूरा जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

पिछले महीने आनलाइन ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा को टूर्नामेंट के दौरान कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

हरिकृष्णा 2714 की ईएलओ रेटिंग के साथ टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। टूर्नामेंट में सिर्फ एक खिलाड़ी की रैंकिंग उनसे कम है।

 ⁠

हाल के समय में लगभग अजेय रहे कार्लसन और अमेरिका के नाकामूरा के अलावा हरिकृष्णा को अमेरिका के वेस्ली सो, रूस के इयान नेपोमनियाची और एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक, आर्मेनिया के अनुभवी लेवोन अरोनियन, इयान के अलरेजा फिरोजा और अमेरिका के लीनियर डोमिंग्वेज और जेफ्री शियोंग जैसे खिलाड़ियों का सामना करना होगा। शियोंग टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिग वाले खिलाड़ी हैं।

ये 10 खिलाड़ी पांच दिन चलने वाले टूर्नामेंट में नौ रेपिड और 18 ब्लिट्ज बाजियां खेलेंगे और दो लाख 50 हजार डॉलर की इनाम राशि के लिए चुनौती पेश करेंगे।

नार्वे के कार्लसन ने हाल में मैग्नस कार्लसन चेस टूर फाइनल्स का खिताब जीता था और वे कल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे। नाकामूरा और नेपोमनियाची के अलावा कार्लसन को सो और ग्रिश्चुक से चुनौती मिलने की उम्मीद है।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में