Indore Fake Note Racket: अमीर बनने का शॉर्टकट पड़ा भारी! इंस्टाग्राम रील देख ऐसे कमाने चला था करोड़ों रुपए, लेकिन पुलिस ने कर दिया खेल खत्म

Indore Fake Note Racket: अमीर बनने का शॉर्टकट पड़ा भारी! इंस्टाग्राम रील देख ऐसे कमाने चला था करोड़ों रुपए, लेकिन पुलिस ने कर दिया खेल खत्म

Indore Fake Note Racket: अमीर बनने का शॉर्टकट पड़ा भारी! इंस्टाग्राम रील देख ऐसे कमाने चला था करोड़ों रुपए, लेकिन पुलिस ने कर दिया खेल खत्म

Indore Fake Note Racket/Image Source: IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: December 16, 2025 / 11:05 am IST
Published Date: December 16, 2025 11:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंस्टाग्राम रील से शुरू हुआ नकली नोटों का खेल
  • इंदौर में क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
  • फरार आरोपी गिरफ्तार, प्रिंटर जब्त

इंदौर : Indore Fake Note Racket:  इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के नेटवर्क पर एक और बड़ी चोट की है। फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न सिर्फ नकली नोट बरामद किए, बल्कि प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर भी जब्त किया है। सोशल मीडिया पर रील देखकर जल्दी अमीर बनने के लालच में आरोपी इस अपराध में शामिल हुआ था। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से नकली नोटों के पूरे रैकेट का खुलासा होता नजर आ रहा है।

रील देखकर अमीर बनने का सपना पड़ा भारी (Indore Fake Currency Case)

इंदौर शहर में नकली नोटों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नकली नोट प्रकरण में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500-500 रुपये के करीब 45 नकली नोट और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। जब्त नकली नोटों की कीमत करीब 22 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ के आधार पर आरोपी अंकित बुरासी, निवासी बाणगंगा, को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।

 ⁠

नकली नोटों के फरार आरोपी को दबोचा (Indore Fake Currency Arrest)

Indore Fake Note Racket:  शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और उसके साथी इंस्टाग्राम पर रील देखकर शॉर्टकट में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इस अपराध में उतरे थे। इससे पहले इसी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपियों से पूछताछ में पांचवें आरोपी के नाम का खुलासा हुआ था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है, ताकि नकली नोटों के इस गोरखधंधे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।