हरलीन रिटायर्ड आउट हुई, दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 154 रन पर रोका

हरलीन रिटायर्ड आउट हुई, दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 154 रन पर रोका

हरलीन रिटायर्ड आउट हुई, दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 154 रन पर रोका
Modified Date: January 14, 2026 / 09:34 pm IST
Published Date: January 14, 2026 9:34 pm IST

नवी मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरलीन देओल को 47 रन पर ‘रिटायर्ड आउट’ करने का विवादास्पद फैसला यूपी वॉरियर्स के काम नहीं आया जिससे टीम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में बुधवार को यहां आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

यूपी वॉरियर्स की शीर्ष क्रम की समस्याएं जारी रहीं और किरण नवगिरे खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। कप्तान मेग लैनिंग ने 38 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम की सर्वोच्च स्कोरर रही जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी फोबे लिचफील्ड (20 गेंदों में 27 रन) पावरप्ले के तुरंत बाद स्नेह राणा की पहली ही गेंद पर स्टंप आउट हो गईं।

लैनिंग और हरलीन ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला लेकिन आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।

 ⁠

टीम प्रबंधन ने बड़े शॉट्स की तलाश में 17वें ओवर की शुरुआत से पहले हरलीन  को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया।

इसके बाद आई क्लो ट्रायोन की पारी सिर्फ तीन गेंदों तक ही चल सकी।

इससे पहले मंगलवार रात गुजरात जायंट्स की आयुषी सोनी इस लीग के छोटे से इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं।

यूपी वॉरियर्स ने आखिरी पांच ओवरों में छह विकेट गंवाए और केवल 24 रन ही बना सकीं।

शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाये। उनके अलावा मारिजान काप ने भी दो सफलता हासिल की।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में