हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर हो जाएंगे हैरान…

हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड : Harmanpreet played a stormy innings, made such a record, you will be surprised to hear...

हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर हो जाएंगे हैरान…
Modified Date: March 12, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: March 12, 2023 9:56 pm IST

राउरकेला।कप्तान हरमनप्रीत सिंह लय हासिल करते हुए रविवार को यहां एफआईएच प्रो-लीग हॉकी के रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी कार्नर से हैट्रिक गोल कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-4 की यादगार जीत दिलायी। हरमनप्रीत ने मैच के 13वें, 14वें और 55वें मिनट गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए दो अन्य गोल जुगराज सिंह (17वां मिनट) और कार्ति सेल्वम (25वां मिनट) ने किये। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेल्ट्ज जोशुआ (दूसरा मिनट), विलॉट क्य (42वां मिनट), स्टेंस बेन (52 वां मिनट), जाल्स्की अरन (56 वां मिनट) ने गोल दागे।

यह भी पढ़े : Vidya Balan nude photo : विद्या बालन ने न्यूज पेपर से छुपाया बदन, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर उड़ा देगी आपकी नींद 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोशुआ के गोल से मैच के दूसरे मिनट में ही बढ़त कायम ली। लेकिन जुगराज सिंह ने हरमनप्रीत के एक मिनट के अंदर किये गये दो गोल के बाद जुगराज और सेल्वम के गोल से मध्यांतर तक भारतीय टीम ने 4-1 की बड़ी बढ़त बना ली थी। मैच के तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी जबकि विलॉट के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की।

 ⁠

यह भी पढ़े :  राजधानी की ओर बढ़ रहे हजारों किसान, संसद तक करेंगे मार्च, राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी

चौथे क्वार्टर में स्टेंस के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने भारत की बढ़त को कम किया लेकिन हरमनप्रीत ने 55वें मिनट में एक और गोल कर भारत को 5-3 से आगे कर दिया। इसके एक मिनट के जाल्स्की के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने फिर से मैच का रोमांच बढ़ा दिया। इसके बाद अगले चार मिनट मिनट तक दोनों टीमों ने कड़ी मेहनत की लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सका। दोनों टीमों ने 10-10 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये, जिसमें से भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो गोल किए।

यह भी पढ़े :  शिया समुदाय को भी मिले संसद में आरक्षण,मौलाना बोले – जो समुदाय सियासी रूप से मजबूत नहीं होता उसे लाभ नहीं मिलता…

ऑस्ट्रेलिया जनवरी में हुए विश्व कप में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के बिना यहां आया है। मौजूदा टीम में 20 खिलाड़ियों में से आठ ने 10 अंतरराष्ट्रीय मैच या उससे कम मैच खेले हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर था। भारत भी इसमें विश्व कप टीम के आठ खिलाड़ियों के बिना खेल रहा है। इसमें सीनियर खिलाड़ी आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह और नीलकांत शर्मा शामिल शामिल है। भारतीय टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी।भारत बुधवार को फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले सोमवार को दूसरे चरण के मैच में जर्मनी का मुकाबला करेगा।

यह भी पढ़े : 29 वर्षीय अमीर मालकिन ने धोबी से बुझाई शारीरिक प्यास, 15 साल बड़े पति से थी इसलिए नाराज 


लेखक के बारे में