हरियाणा के 16 वर्षीय एथलीट निश्चय ने अब गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता

हरियाणा के 16 वर्षीय एथलीट निश्चय ने अब गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 07:31 PM IST

पटना, 11 मार्च (भाषा) हरियाणा के 16 वर्षीय एथलीट निश्चय मंगलवार को यहां गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही 20वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी आकर्षण का केंद्र रहे।

चक्का फेंक में स्वर्ण जीतने के एक दिन बाद हरियाणा के इस युवा थ्रोअर ने शॉट पुट (गोला फेंक) में शीर्ष स्थान हासिल किया और आयु वर्ग की प्रतियोगिता में अपने पदकों की संख्या में इजाफा किया।

यह प्रदर्शन अगले महीने सऊदी अरब में होने वाली एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन में अहम भूमिका निभाएगा।

निश्चय ने शॉटपुट में 18.93 मीटर की दूरी से स्वर्ण पदक जीता।

उत्तर प्रदेश के अखंड प्रताप सिंह (17.97 मीटर) और पंजाब के हरप्रताप सिंह (17.40 मीटर) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर