हैनरी के छह विकेट से जिम्बाब्वे 149 रन पर सिमटा

हैनरी के छह विकेट से जिम्बाब्वे 149 रन पर सिमटा

हैनरी के छह विकेट से जिम्बाब्वे 149 रन पर सिमटा
Modified Date: July 30, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:55 pm IST

बुलावायो (जिम्बाब्वे), 30 जुलाई (एपी) तेज गेंदबाज मैट हैनरी के छह विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ नौ साल बाद खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम को पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया।

स्टंप तक न्यूजीलैंड के बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे। डेवोन कॉनवे 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि दूसरे छोर पर उनके साथ विल यंग 41 रन बनाकर खेल रहे थे।

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम पहले दिन ढाई सत्र के अंदर आउट हो गई और यह इस साल पारी में उसका दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।

 ⁠

खेल के लंबे प्रारूप में ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन और सिकंदर रजा की वापसी हैनरी की धारदार गेंदबाजी के सामने कारगर साबित नहीं हुई क्योंकि उन्होंने अपनी बेहतरीन लाइन एवं लेंथ से बल्लेबाजों को लगातार चुनौती दी।

जिम्बाब्वे के लिए एर्विन (39) शीर्ष स्कोरर रहे जबकि तफादज्वा सिगा ने 30 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए हैनरी ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए 39 रन देकर छह जबकि नाथन स्मिथ ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में