हेत पटेल ने गुजरात की पहली पारी की बढ़त की उम्मीदें बरकरार रखी |

हेत पटेल ने गुजरात की पहली पारी की बढ़त की उम्मीदें बरकरार रखी

हेत पटेल ने गुजरात की पहली पारी की बढ़त की उम्मीदें बरकरार रखी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 18, 2022/6:40 pm IST

राजकोट, 18 फरवरी (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल की 139 गेंदों पर 72 रन की संयमित पारी से गुजरात ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में पहली पारी में बढ़त हासिल करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।

मध्य प्रदेश ने सुबह सात विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 274 रन बनाये। इसके जवाब में गुजरात ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 244 रन बनाये हैं और वह मध्य प्रदेश से केवल 30 रन पीछे है।

कप्तान प्रियांक पांचाल (52) और मनप्रीत जुनेजा (53) की पारियों के बावजूद गुजरात का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 167 रन था लेकिन इसके बाद हेत और करण पटेल (नाबाद 40) ने छठे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 306 रन की बढ़त हासिल कर ली है। केरल ने मेघालय के 148 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 454 रन बनाये हैं।

केरल की पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाजह पी राहुल (147) और के रोहन (107) के शतक तथा वी गोविंद की नाबाद 76 रन की पारी रही।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers