एचआईएल की नीलामी कल, 100 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
एचआईएल की नीलामी कल, 100 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 की छोटी नीलामी में 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह नीलामी बुधवार को बंद दरवाजों के पीछे होगी।
पुरुष टीम के लिए वेतन सीमा चार करोड़ रुपये जबकि महिला टीम के लिए दो करोड़ रुपये है।
प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी (दो गोलकीपर और 18 आउटफील्ड खिलाड़ी) होंगे जिनमें अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी और कम से कम तीन भारतीय जूनियर खिलाड़ी होंगे जिससे कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी पर्याप्त अवसर मिलें।
नीलामी में तीन आधार मूल्य दो लाख रुपये, पांच लाख रुपये और 10 लाख रुपये होंगे जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का न्यूनतम आधार मूल्य दो लाख रुपये होगा।
फ्रेंचाइजी केवल वहीं बोली लगा सकेंगी जहां उनके पास पर्याप्त बजट और स्थान उपलब्ध हों।
बहुप्रतीक्षित नीलामी से पहले हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘किसी भी लीग की निरंतर सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक महासंघ को दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। किसी भी लीग का मुख्य उद्देश्य खेल के विकास के लिए समावेशिता और अवसर पैदा करना है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



