ईस्ट बंगाल के खिलाफ फोलेर की हर रणनीति का जवाब देंगे उनके प्रशंसक झिंगन

ईस्ट बंगाल के खिलाफ फोलेर की हर रणनीति का जवाब देंगे उनके प्रशंसक झिंगन

ईस्ट बंगाल के खिलाफ फोलेर की हर रणनीति का जवाब देंगे उनके प्रशंसक झिंगन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 25, 2020 12:44 pm IST

कोलकाता, 25 नवंबर ( भाषा ) भारत के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन भले ही ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फोलेर के मुरीद हैं लेकिन एटीके मोहन बागान के लिये शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के मैच में वह इस धुरंधर कोच की हर रणनीति का जवाब देने को तैयार हैं ।

इस सत्र में एटीके मोहन बागान ने झिंगन को खरीदा है । उन्होंने कहा कि वह लीवरपूल के लीजैंड फोलेर से फुटबॉल के बारे में बात करना चाहते हैं ।

उन्होंने गोवा से पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ रॉबी फोलेर महान फुटबॉलर हैं और मुझे खुशी है कि भारत में उनके जैसा कोच आया है । उम्मीद है कि मैं उनसे एक दिन फुटबॉल के बारे में बात कर सकूंगा ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैदान पर हम प्रतिद्वंद्वी हैं और हमारी टीम के हौसले पहले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद है । हम जीत के लिये खेलते हैं और टीम का मनोबल ऊंचा है ।’’

यह उनके कैरियर का पहला मुकाबला है जिसमें दर्शक इस ‘कोलकाता डर्बी’ को देखने के लिये नहीं होंगे ।

उन्होंने कहा ‘‘फुटबॉल एक कला की तरह है और जब कलाकार काम करता है तो बाकी कुछ मायने नहीं रखता । हमें पता है कि हमारे प्रशंसक हमारे साथ है । मैं मैदान पर इसे सामान्य मैच की तरह लेकर पूरे तीन अंक हासिल करने की कोशिश करूंगा ।’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में