हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 21 अक्टूबर से झांसी में

हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 21 अक्टूबर से झांसी में

हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 21 अक्टूबर से झांसी में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 14, 2021 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर ( भाषा ) हॉकी इंडिया 11वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश के झांसी में 21 से 30 अक्टूबर तक खेली जायेगी जिसमें 28 टीमें भाग लेंगी ।

इन टीमों को आठ समूहों में बांटा जायेगा । समूह की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी ।

छह दिन तक ग्रुप मैचों के बाद 27 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल, 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल ओर अगले दिन फाइनल होगा ।

 ⁠

चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हर खिलाड़ी, कोच, तकनीकी अधिकारियों को कोरोना आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी । इसके अलावा अपने मोबाइल में आारोग्य सेतु ऐप रखना होगा ।

आयोजन समिति एक कोरोना कार्यबल का भी गठन करेगी जो सुनिश्चित करेगा कि सारे प्रोटोकॉल लागू किये जा रहे हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में