इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, नयी पिस्टल संतुलन के मामले में बेहतर है: मनु भाकर

इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, नयी पिस्टल संतुलन के मामले में बेहतर है: मनु भाकर

इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, नयी पिस्टल संतुलन के मामले में बेहतर है: मनु भाकर
Modified Date: January 29, 2026 / 09:19 pm IST
Published Date: January 29, 2026 9:19 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने बृहस्पतिवार को इटली की हथियार निर्माता कंपनी पार्डिनी की नयी स्पोर्ट्स पिस्टल संतुलन के लिहाज से बेहतर करार देते हुए उम्मीद जताई कि बीते साल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद वह इस साल ज्यादा पोडियम (शीर्ष तीन में जगह) हासिल कर पाएंगी।

यह साल भारतीय निशानेबाजों का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बेहद व्यस्त रहने वाला है। 2026 में भारतीय निशानेबाजों के लिए मुख्य कार्यक्रमों में घरेलू महाद्वीपीय चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और कई आईएसएसएफ विश्व कप चरण शामिल हैं। इसमें पहली बड़ी प्रतियोगिता एशियाई चैम्पियनशिप दो से 14 फरवरी तक नयी दिल्ली के डॉ. करणी सिंह रेंज में आयोजित होगी। इसमें 17 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

इस 23 साल की निशानेबाज ने कहा, ‘‘ 2025 मेरे लिए एक तरह से पूरा चक्र रहा। कुछ मुकाबलों में मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मैं अच्छी फॉर्म में थी लेकिन इस दौरान पोडियम स्थान अपेक्षाकृत कम रहे। उम्मीद है कि इसमें बदलाव होगा और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।”

मनु 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में नयी पिस्टल का इस्तेमाल करेंगी, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल में वह उसी पिस्टल से निशानेबाजी जारी रखेंगी, जिससे वह 2017 से खेलती आ रही हैं।

उन्होंने नयी पिस्टल को लेकर कहा, “कंपनी का दावा है कि यह सटीकता और संतुलन के मामले में बेहतर है और हम इसे आजमा रहे हैं। फर्क बहुत मामूली हो सकता है, लेकिन नतीजे सिर्फ पिस्टल पर नहीं बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम कैसे निशाना साधते है। अपने खेल में सुधार करना मददगार हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संतुलन के लिहाज से यह बेहतर है।”

मनु के प्रदर्शन में सुधार का एक अहम कारण कोच जसपाल राणा के साथ दोबारा जुड़ना भी रहा। इससे उनके खेल में स्थिरता, फोकस और तकनीकी सुधार आया, खासकर दबाव में प्रदर्शन करने के मामले में।

उन्होंने कहा ,‘‘पेरिस ओलंपिक के बाद से ही हमने 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी थी। 25 मीटर स्पर्धा के लिए नयी पिस्टल अपनाई गई है, जो 2025 में लॉन्च हुई थी। इसके अलावा आईएसएसएफ के नए नियमों के अनुसार ग्रिप में भी बदलाव किए गए। लेकिन तकनीक, सोच और मुकाबले को खेलने का तरीका वही है।”

मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह स्वतंत्र भारत के ओलंपिक इतिहास में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी। । उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था।

उन्होंने कहा, “मेरा अगला लक्ष्य निश्चित रूप से 2028 ओलंपिक है। इस साल एशियाई खेल हैं, विश्व चैम्पियनशिप है और ओलंपिक कोटा मुकाबले भी होंगे। हम लगातार आगे बढ़ने पर ध्यान दे रहे हैं।”

उन्होंने आगामी एशियाई चैम्पियनशिप को लेकर कहा कि यह टूर्नामेंट उनकी तैयारियों का सही आकलन करेगा।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में