एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के अंतिम 16 दौर में पहुंचे |

एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के अंतिम 16 दौर में पहुंचे

एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के अंतिम 16 दौर में पहुंचे

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 12:06 AM IST, Published Date : June 13, 2024/12:06 am IST

सिडनी, 12 जून (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में ब्राजील के प्रतिद्वंद्वी यगोर कोएल्हो को सीधे सेटों में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज प्रणय ने अंतिम 32 मुकाबले के पहले गेम में आसान जीत दर्ज की जबकि दूसरे गेम में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। भारतीय खिलाड़ी ने 21-10, 23-21 से जीत दर्ज की।

मिश्रित युगल में बी सुमीथ रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के वोंग टिएन सी और लिम चिव सिएन को 21-17, 21-19 से हराया।

पुरुष एकल में भारत के रघु मारिस्वामी, अभिषेक येलिगर, मिथुन मंजुनाथ और एस शंकर मुथुस्वामी को हार का सामना करना पड़ा।

समीर वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी टैंग के खिलाफ 21-10, 21-10 से जीत दर्ज की जबकि किरण जॉर्ज ने कनाडा के शेंग शियाओडोंग को 21-17, 21-10 से हराया।

महिला एकल में 41वीं रैंकिंग वाली भारत की आकर्षी कश्यप ने यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को आसानी से 21-14, 21-11 से हराया।

मालविका बंसोड़ ने हमवतन केयूरा मोपति को 21-10, 21-8 से हराया।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)