हुसैन प्री क्वार्टर फाइनल में, हाओहुइ ने आडवाणी को हराया

हुसैन प्री क्वार्टर फाइनल में, हाओहुइ ने आडवाणी को हराया

हुसैन प्री क्वार्टर फाइनल में, हाओहुइ ने आडवाणी को हराया
Modified Date: November 11, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: November 11, 2025 8:19 pm IST

दोहा, 11 नवंबर (भाषा) भारत के उदीयमान क्यू खिलाड़ी हुसैन खान ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हसन केरडे को 4 . 3 से हराकर पुरूष प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

29 बरस के हुसैन पहले चरण के क्वालीफिकेशन के जरिये खेल रहे हैं । अब उनका सामना पोलैंड के माइकल जूबारजिक से होगा ।

इससे पहले तीन बार के चैम्पियन पंकज आडवाणी को चीन के देंग हाओहुइ ने 4 . 1 से हराकर बाहर कर दिया ।

 ⁠

महिला वर्ग में भारत की चार खिलाड़ी नॉकआउट में पहुंच गई । एमी कमानी ग्रुप डी में शीर्ष पर रही । कीर्तना पांडियान, नताशा चेतन और अनुपमा रामचंद्रन ने भी अगले दौर में जगह बनाई ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में