हुसैन ने ओडोनोग्यू को हराया, आडवाणी की दूसरी जीत
हुसैन ने ओडोनोग्यू को हराया, आडवाणी की दूसरी जीत
दोहा, नौ नवंबर (भाषा) भारत के हुसैन खान ने रविवार को यहां आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के अपने शुरुआती लीग मैच में आयरलैंड के ब्रेंडन ओडोनोग्यू पर 4-2 से जीत दर्ज की।
पहले चरण के क्वालीफिकेशन से गुज़रने वाले 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने बेस्ट-ऑफ़-सेवन फ्रेम के ग्रुप ‘एल’ के मैच में आयरिश क्यूइस्ट पर 3-0 की बढ़त बना ली और फिर छठा फ्रेम जीत कर मैच अपने नाम किया।
एक अन्य मुकाबले में पूर्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने ग्रुप एच में मलेशिया के थोर चुआन लियोंग को 4-3 से हराया। आडवाणी की प्रतियोगिता में यह दूसरी जीत है।
महिलाओं के वर्ग में अमी कामानी ने हांगकांग का चोई यान तुंग को 2-1 से जबकि कीर्तना पांडियन ने ईरान के सेतायेश अमीराजिमी को 2-0 से हराया।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



