हैदराबाद ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-0 से हराया

हैदराबाद ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-0 से हराया

हैदराबाद ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-0 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 13, 2022 10:10 pm IST

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर ( भाषा) मौजूदा चैंपियन हैदराबाद एफसी ने शुरू से ही दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को गुरुवार को यहां 3-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के वर्तमान सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

हैदराबाद ने अपना पहला मैच मुंबई एफसी के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला था। अब उसके दो मैचों में चार अंक हो गए हैं ।

बार्थोलोमे ओगबेचे ने 13वें मिनट में पहला गोल किया। बाएं छोर से मोहम्मद यासिर के सटीक क्रॉस को अनुभवी नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने बड़ी खूबसूरती से गोल में डाला।

 ⁠

दूसरे हाफ में हैदराबाद ने अपनी बढ़त दोगुनी करने का आसान मौका गंवाया, जब ओगबेचे 53वें मिनट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। लेकिन 69वें मिनट में हालिचरण नाजरी ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाते हुए गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 2-0 कर दिया।

स्थानापन्न स्पेनिश फॉरवर्ड बोर्जा हेरारा के 73वें मिनट में हैदराबाद की तरफ से तीसरा और अंतिम गोल किया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में