ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: December 28, 2021 10:37 pm IST

बामबोलिम, 28 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 6-1 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

हैदराबाद ने लालरेजुआला सैलंग के नौवें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी लेकिन ओडिशा ने जुआनन के आत्मघाती गोल से 16वें मिनट में बराबरी हासिल कर दी।

इसके बाद हैदराबाद की टीम पूरी तरह से हावी रही। उसके लिये बार्थोलोमेउ ओगबेचे (39वें और 60वें मिनट) ने दो गोल किये तो एडु गर्सिया (54वें), जेवियर सिवेरो (72) और जाको विक्टर (86वें मिनट, पेनल्टी पर) एक – एक गोल किया।

 ⁠

इस जीत से हैदराबाद के आठ मैचों में 15 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई एफसी से केवल एक अंक पीछे है। ओडिशा आठ मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में