भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मेहनत कर रहा हूं: सरफराज
भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मेहनत कर रहा हूं: सरफराज
मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय बल्लेबाज सरफराज को टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन उनका लक्ष्य वर्तमान में रहते हुए मेहनत कर सीमित ओवरों के क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का है।
सरफराज दिल्ली के खिलाफ यहां खेले जाने वाले रणजी मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को मीडिया से कहा, “मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं। मैं अतीत में कुछ नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा।”
सरफराज घरेलू क्रिकेट में कुछ समय तक लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अपनी फिटनेस तथा। खेल पर काम किया । वह आत्मविश्वास हासिल कर लाल गेंद के साथ सफेद गेंद के प्रारूपों में भी फिर से रन बनाने लगे।
अपने पिछले मुकाबले में सरफराज ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पांचवां दोहरा शतक जड़ा और साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5,000 रन पूरे किए।
टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे बस इतना पता है कि मैं घर जाऊंगा, घर पर बल्लेबाजी करूंगा, अपने पिता के साथ समय बिताऊंगा, होटल में सोऊंगा और कल मैच खेलूंगा।”
उन्होंने कहा, “मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता। मुझे बस इतना पता है कि मैं वही करूंगा जो मैं सालों से करता आ रहा हूं। मैं अभ्यास करूंगा और खुद को बेहतर बनाऊंगा।”
सरफराज ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया है।
उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अपनी मेहनत पर ध्यान दे रहा हूं, खुलकर बल्लेबाजी करने और पावर हिटिंग पर काम कर रहा हूं। मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा। मैं भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहता हूं और उसी पर ध्यान दे रहा हूं।”
यह 28 साल का बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चुने जाने पर खुद को “बहुत सौभाग्यशाली” मानता है। वह महान धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साहित है।
उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएसके के लिए खेल पाऊंगा। मेरा सपना इस पीढ़ी के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का था।”
उन्होंने कहा, ‘‘ विराट (कोहली) भाई के साथ मैंने आरसीबी में खेला। मैंने कभी रोहित (शर्मा) भाई के साथ नहीं खेला था और मुझे नहीं लगा था कि मुझे मौका मिलेगा, लेकिन फिर मैंने टेस्ट टीम में उनके साथ खेला।”
उन्होंने कहा, ‘‘ माही भाई के संन्यास के कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन नीलामी के पहले दौर में किसी से बोली नहीं मिलने के बाद सीएसके ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं।’’
षा आनन्द आनन्द
आनन्द


Facebook


