उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मणिपुर को राष्ट्रीय टीम के और मैच मिलेंगे : रेनेडी |

उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मणिपुर को राष्ट्रीय टीम के और मैच मिलेंगे : रेनेडी

उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मणिपुर को राष्ट्रीय टीम के और मैच मिलेंगे : रेनेडी

:   Modified Date:  March 25, 2023 / 03:34 PM IST, Published Date : March 25, 2023/3:34 pm IST

इम्फाल, 25 मार्च (भाषा) पूर्व भारतीय स्टार रेनेडी सिंह उम्मीद कर रहे हैं कि फुटबॉल के प्रति जुनूनी उनके घरेलू राज्य मणिपुर को निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम के और अधिक मैचों की मेजबानी का मौका मिलेगा।

मणिपुर से काफी लंबे समय से राष्ट्रीय टीम को फुटबॉलर मिल रहे हैं और वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और तीन देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा म्यामां और किर्गिस्तान की टीम खेल रही हैं।

पूर्व मिडफील्डर रेनेडी 1998 से 2011 के बीच भारतीय टीम के लिये 66 मैचों में खेले थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 12 साल तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहा लेकिन कभी भी मुझे यहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में तीन देशों के टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच के लिए मुझे लगता है कि 25 से 30 हजार दर्शक पहुंचे थे। मैं मणिपुर के मौजूदा खिलाड़ियों के लिए वास्तव में बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में हमें और अधिक मैच मिलेंगे। ’’

रेनेडी ने कहा, ‘‘इस राज्य में फुटबॉल हमेशा नंबर एक खेल रहा है। पूर्वोत्तर के इस हिस्से में क्रिकेट नंबर एक खेल नहीं है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers