नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दो दशक पूरा करने के करीब पहुंच चुके भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शनिवार को कहा कि हो सकता है कि देश को उनका उपयुक्त विकल्प न मिले लेकिन राष्ट्रीय टीम में कई अच्छे उत्तराधिकारी हैं।
इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था और इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। वह भारत की तरफ से सर्वाधिक 133 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम पर 85 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं जो भारतीय रिकॉर्ड है। वह विश्व में वर्तमान समय में खेल रहे खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉलरों में तीसरे स्थान पर हैं।
छेत्री से जब पूछा गया कि क्या देश को उनका विकल्प मिल गया है, उन्होंने कहा,‘‘ मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और शायद यही वजह है कि आपको मेरा उपयुक्त विकल्प नहीं मिले लेकिन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझसे बेहतर न सही लेकिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
उन्होंने नौ से 18 जून के बीच भुवनेश्वर में होने वाले चार टीमों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप से पहले वर्चुअल बातचीत में कहा,‘‘ आपको हो सकता है कि मेरा अभी सीधा विकल्प नहीं दिख रहा हो। मैं राष्ट्रीय टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों की तरह आयु वर्ग में नहीं हूं।’’
छेत्री ने हालांकि पांच खिलाड़ियों के नाम बताएं जो उनके बाद टीम की कमान संभाल सकते हैं। इन खिलाड़ियों में गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, अमरिंदर सिंह, राहुल और रॉलिन बोर्गेस शामिल हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ यह सभी अलग तरह के नेतृत्वकर्ता हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपने क्लबों के संभावित कप्तान हैं।’’
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IND vs AUS 1st ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के…
2 hours agoIND vs AUS 1st ODI Playing 11 : भारत और…
3 hours ago