चौथे एशेज टेस्ट की पिच को आईसीसी ने ‘असंतोषजनक’ कहा, एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक

चौथे एशेज टेस्ट की पिच को आईसीसी ने ‘असंतोषजनक’ कहा, एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 02:24 PM IST

दुबई, 29 दिसंबर (भाषा) आईसीसी ने मेलबर्न में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को सोमवार को असंतोषजनक करार दिया और एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक भी लगा दिया ।

मैच रैफरी जैफ क्रो ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में कहा था कि पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी ।

चौथे टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे । इंग्लैंड ने दो दिन के भीतर टेस्ट जीत लिया था ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘चौथे एशेज टेस्ट के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच असंतोषजनक थी जिसके लिये आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है ।’’

छह डिमेरिट अंक होने पर मैदान पर एक साल तक का प्रतिबंध लग सकता है ।

क्रो ने कहा ,‘‘ एमसीजी की पिच गेंदबाजों की जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी । पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट इस पर गिरे और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका । यह पिच असंतोषजनक थी और एमसीजी पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया है ।’’

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी पिच की निंदा की थी ।

आस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट और श्रृंखला जीत चुका है । पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा ।

भाषा मोना पंत

पंत