Narsinghpur CEO Viral Video: “… जमीन में गड़वा दूंगा…” जिला पंचायत सीईओ की सरेआम गुंडागर्दी, इस बात को लेकर पुजारी के साथ की मारपीट, देखें वीडियो

नरसिंहपुर के बरमान नर्मदा घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिला सीईओ पर पुजारी से गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगे हैं। मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

  • Reported By: Pavan Kaurav

    ,
  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 04:34 PM IST

Narsinghpur CEO Viral Video / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • बरमान नर्मदा घाट पर जिला सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
  • पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने गाली-गलौज, धमकी और मारपीट का आरोप लगाया।
  • ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

Narsinghpur CEO Viral Video: नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान रेत घाट का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिला सीईओ और सुरक्षाकर्मी बरमान नर्मदा घाट पर लोगों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, जिला सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश पर एक पुजारी से गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला सीईओ ने पुजारी को धमकी देते हुए कहा, “जितना ऊपर दिख रहे हो, उतना ही जमीन में गड़वा दूंगा।” इस मामले के सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

पंडित से अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप

Narsinghpur CEO Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के गृह जिले का है। धार्मिक आयोजनों की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ लगातार दौरे कर रहे थे। शनिवार सुबह वह बरमान रेत घाट पहुंचे थे, इसी दौरान विवाद की स्थिति बनी।बरमान रेत घाट पर कथा और पूजन कार्य करने वाले पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ पर अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा का कहना है कि सीईओ ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी, साथ ही कथित तौर पर दंड बैठक भी लगवाई।

निष्पक्ष जाँच की मांग

Narsinghpur CEO Viral Video: पीड़ित का यह भी आरोप है कि एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसका दृश्य वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। घटना के बाद जिले के पुजारी और ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया। सोमवार को ब्राह्मण सनातन पुजारी कर्मकांडी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों और पुजारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।अब देखना होगा कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, क्योंकि मामला खुद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के गृह जिले से जुड़ा है।

मामला कहां का है?

यह मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान नर्मदा घाट का है।

वीडियो में क्या आरोप लगाए गए हैं?

वीडियो में जिला सीईओ और सुरक्षाकर्मियों पर पुजारी से मारपीट और धमकी देने के आरोप हैं।

इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा है, फिलहाल प्रशासन और पुलिस से जांच की मांग की जा रही है।