बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने नामांकन पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 04:21 PM IST

ढाका, 29 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, नामांकन पत्र सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे सेगुनबगीचा स्थित ढाका संभागीय आयुक्त कार्यालय में दाखिल किए गए।

बीएनपी अध्यक्ष के सलाहकार अब्दस सलाम ने ‘डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश’ (डीएबी) के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर डॉ. फरहाद हलीम डोनर के साथ रहमान की ओर से नामांकन प्रस्तुत किया।

रहमान 12 फरवरी को ढाका-17 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की सोमवार को अंतिम तिथि है।

सलाम ने संवाददाता सम्मेलन में सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोगों ने 17 वर्षों के निर्वासन के बाद वापसी पर रहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया। सलाम ने उम्मीद जताई कि ढाका-17 निर्वाचन क्षेत्र के लोग 12 फरवरी को होने वाले चुनाव में स्वेच्छा से रहमान के पक्ष में मतदान करेंगे।

रविवार को बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने रहमान का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की मंजूरी दे दी।

इससे एक दिन पहले, बीएनपी नेता रहमान (60) यहां चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों के स्कैन दिए। उन्होंने इससे पहले अपना मतदाता पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन जमा किया था।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल