आईसीसी ने भारत में सुरक्षा चिंताओं को लेकर बांग्लादेश के नवीनतम दावों को खारिज किया

आईसीसी ने भारत में सुरक्षा चिंताओं को लेकर बांग्लादेश के नवीनतम दावों को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:29 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:29 PM IST

ढाका/नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोमवार को दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने को लेकर उनके देश की विशिष्ट सुरक्षा चिंताओं को मान लिया है लेकिन खेल की वैश्विक संचालन संस्था ने उनके इस दावे को ‘सरासर झूठ’ बताया है।

बांग्लादेश ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा करने में हिचकिचाहट दिखाई है और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है। यह तब हुआ जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों पर तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया जिसके पीछे बीसीसीआई ने कुछ घटनाक्रमों को कारण बताया था।

स्थानीय समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के अनुसार नजरुल ने ढाका में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे आपको बताना है कि आईसीसी की सुरक्षा टीम और सुरक्षा के प्रभारी ने (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) एक पत्र भेजा है। उस पत्र में कहा गया है कि तीन चीजों से बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा का खतरा बढ़ जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहला अगर मुस्ताफिजुर (रहमान) को बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया। दूसरा, अगर बांग्लादेश टीम के समर्थक बांग्लादेश की राष्ट्रीय जर्सी पहनकर आसपास पैदल चलेंगे और तीसरा, चुनावों (बांग्लादेश में) के करीब आने के साथ बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा का खतरा बढ़ जाएगा। ’’

आईसीसी ने स्वीकार किया कि उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से संपर्क किया है लेकिन नजरुल के दावे से इनकार किया कि उसने बांग्लादेश की चिंताओं को स्वीकार किया है।

आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘आईसीसी की तरफ से बीसीबी को भारत में सुरक्षा के बारे में एक आंतरिक संवाद भेजा गया है। लेकिन आसिफ नजरुल ने जो कहा वह सरासर झूठ है। आईसीसी के संवाद में कभी यह जिक्र नहीं किया गया कि मुस्ताफिजुर का चयन एक मुद्दा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से झूठ है। औपचारिक संवाद में कभी ऐसा परामर्श नहीं दिया गया।’’

टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका के अलग-अलग स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्ताफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बीसीबी ने चिंता जताई।

मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश को अपने शुरुआती तीन ग्रुप मैच कोलकाता में और आखिरी मैच मुंबई में खेलना है।

नाइट राइडर्स से मुस्ताफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया।

भाषा सुधीर मोना

मोना