ICC Women’s World Cup: बारिश की भेंट चढ़ा भारत और बांग्लादेश का मैच, चार घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा मैच, अब इस दिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी हरमन ब्रिगेड
बारिश की भेंट चढ़ा भारत और बांग्लादेश का मैच, चार घंटे से ज्यादा समय तक रूका रहा मैच, ICC Women's World Cup: India vs Bangladesh match washed out due to rain
ICC Women's World Cup
नवी मुंबई: ICC Women’s World Cup : भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां खेल जा रहा आईसीसी महिला विश्व कप मैच लगातार बारिश की आंख मिचौली के बीच रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया। भारतीय पारी के दौरान जब तीसरी बार बारिश के कारण खेल रुका तो फिर शुरू नहीं हो पाया। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था और उसका चौथे स्थान पर रहना तय था जबकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
ICC Women’s World Cup : बांग्लादेश के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज औपचारिकता के इस मैच में 8.4 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए थे। बारिश के कारण जब मैच रद्द किया गया तब स्मृति मंधाना 34 जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रहीं थी। बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर सबसे सफल बल्लेबाजी रहीं जिन्होंने 53 गेंद में चार चौकों से 36 रन बनाए। उनके अलावा शोभना मोस्तरी (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को स्मृति और अमनजोत ने अच्छी शुरुआत दिलाई। प्रतिका रावल के क्षेत्ररक्षण करते हुए दाएं टखने और घुटने में चोट लगा बैठने के कारण अमनजोत ने पारी का आगाज किया। अमनजोत ने तीसरे ओवर में मारूफा अख्तर पर पारी का पहला चौका जड़ा जबकि अगले ओवर में स्मृति ने निशिता अख्तर पर चार चौके मारकर तेवर दिखाए और फिर नाहिदा अख्तर की गेंद को भी बाउंड्री पर भेजा। स्मृति ने नाहिदा पर चौके के साथ सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन थोड़ी देर बाद बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बारिश आ गई और निर्धारित समय से दो घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ तो इसे 43 ओवर का कर दिया गया। रेणुका ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर सुमैया अख्तर (02) को श्री चरणी के हाथों कैच करा दिया। सलामी बल्लेबाज रूबिया हैदर (13) और शर्मिन ने इसके बाद पारी को संभाला। शर्मिन ने चौथे ओवर में रेणुका पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर अमनजोत की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। रूबिया ने नौवें ओवर में रेणुका पर चौका मारा लेकिन इसी ओवर में श्री चरणी ने शॉर्ट थर्ड पर शर्मिन का कैच टपका दिया। दीप्ति शर्मा ने अगले ओवर में रूबिया को हरलीन देओल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दो घंटे से अधिक समय बाद दोबारा शुरू हुआ और इस बार मैच को 27 ओवर का कर दिया गया।
बांग्लादेश की बल्लेबाज खेल दोबारा शुरू होने पर रन बनाने के लिए जूझती दिखीं। श्री चरणी ने निगार सुल्ताना को रन आउट करने का मौका गंवाया लेकिन बांग्लादेश की कप्तान इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 24 गेंद में नौ रन बनाने के बाद अंतत: रन आउट हो गईं। मोस्तरी ने 19वें ओवर में दीप्ति पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में लगातार दो चौके मारे। इस बीच 21वें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते हुए प्रतिका चोटिल हो गईं और उन्हें लड़खड़ाते हुए बाहर जाना पड़ा। राधा ने मोस्तरी को हरलीन के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया जबकि अमनजोत कौर ने शोर्ना अख्तर (02) को बोल्ड किया। राधा ने नाहिदा अख्तर (03) को भी बोल्ड किया। राबिया खान (03) ने राधा की गेंद पर दो रन के साथ 24वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। श्री चरणी ने शर्मिन को स्थानापन्न खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच कराया जबकि राधा ने राबिया को बोल्ड करके तीसरा विकेट हासिल किया।
इन्हें भी पढ़ें
- Raipur news: भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तेली समाज को गाली देने के आरोप, बीजेपी OBC वर्ग के नेता पहुंचे थाना
- Salman Khan Latest News: सलमान खान के इस बयान से बौखलाया पाकिस्तान, घोषित किया आतंकवादी, एक्टर पर आतंक-रोधी FIR दर्ज
- MP News : मध्यप्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल! यहां लालच देकर हिंदुओं को बनाया जा रहा था क्रिश्चन, 4 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

Facebook



