ICC WTC Final 2025: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कंगारू तैयार! ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड जारी, देखें कौन-कौन होगा टीम में शामिल
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कंगारू तैयार...ICC WTC Final 2025: Kangaroos ready for Test Championship Final! Australia's squad released
ICC WTC Final 2025 | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: ICC WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी जबकि स्टीव स्मिथ उप-कप्तान के रूप में भूमिका निभाएंगे।
ICC WTC Final 2025: टीम में तीन बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। ये तीनों खिलाड़ी चोट के चलते हालिया टेस्ट सीरीज से बाहर थे। खासतौर पर कैमरन ग्रीन, जो पीठ की सर्जरी के कारण लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
ICC WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में 2023 में भारत को हराकर जीती गई WTC ट्रॉफी का बचाव करेगा। पिछली बार यह ऐतिहासिक फाइनल लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया था जबकि इस बार मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होगा।
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
ICC WTC Final 2025: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर , ब्रेंडन डॉगेट (रिज़र्व खिलाड़ी)

Facebook



