अगर हम क्वालीफाई नहीं करते है तो इसके जिम्मेदार खुद होंगे: रोहित

अगर हम क्वालीफाई नहीं करते है तो इसके जिम्मेदार खुद होंगे: रोहित

अगर हम क्वालीफाई नहीं करते है तो इसके जिम्मेदार खुद होंगे: रोहित
Modified Date: May 21, 2023 / 08:53 pm IST
Published Date: May 21, 2023 8:53 pm IST

मुंबई, 21 मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो वे किसी को दोष नहीं देंगे।

कैमरून ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी और रोहित के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो ओवर बाकी रहते आठ विकेट से हराया। इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गये और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आये थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा। आप अपनी चीजे ही नियंत्रित कर सकते हैं और फिर सकारात्मक उम्मीद करते है। मैंने किसी से बात नहीं की है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं। अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा। यह वैसे काम करता है। पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद  हैं।’’

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था। इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार तीन मैच जीते। हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे। पंजाब के खिलाफ यहां हम तीन ओवर में 34 रन नहीं बना सके। लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में