डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायर होंगे इलिंगवर्थ और गॉफ, ब्रॉड होंगे मैच रैफरी

डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायर होंगे इलिंगवर्थ और गॉफ, ब्रॉड होंगे मैच रैफरी

डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायर होंगे इलिंगवर्थ और गॉफ, ब्रॉड होंगे मैच रैफरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 8, 2021 12:09 pm IST

दुबई, आठ जून (भाषा) इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे।

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड इस प्रतिष्ठित मुकाबले में आईसीसी मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।

आईसीसी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के सदस्य रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर होंगे जबकि एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल के एलेक्स वॉर्फ चौथे अंपायर होंगे।

 ⁠

आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर एवं रैफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, ‘‘हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अनुभवी मैच अधिकारियों की टीम की घोषणा करने की खुशी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बीच यह आसान समय नहीं है लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इस प्रतिष्ठित मुकाबले में ऐसे अधिकारियों का समूह है जिसने वर्षों से लगातार अच्छा काम किया है। हम उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में