मैच फीस बढ़ाने से मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों को आजादी मिलेगी: भूपेन ललवानी |

मैच फीस बढ़ाने से मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों को आजादी मिलेगी: भूपेन ललवानी

मैच फीस बढ़ाने से मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों को आजादी मिलेगी: भूपेन ललवानी

:   Modified Date:  April 5, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : April 5, 2024/7:52 pm IST

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) रणजी ट्रॉफी के बीते सत्र के दौरान मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने अपने घरेलू बोर्ड के उस फैसले पर खुशी जाहिर की जिसमें खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाली मैच फीस के बराबर अतिरिक्त फीस देने का फैसला किया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा है कि बोर्ड खिलाड़ियों को बीसीसीआई के बराबर पूरक मैच फीस देगा ताकि ऐसे खिलाड़ी जिनके पास आईपीएल का करार नहीं है वे वित्तीय परेशानी का सामना किये बिना अपने खेल पर ध्यान दे सके। 

लालवानी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ मैं इस साल आईपीएल नीलामी में था लेकिन मुझे नहीं चुना गया। मेरा रणजी ट्रॉफी सत्र अच्छा रहा। अगले साल जब मैं रणजी ट्रॉफी खेलूंगा, तो संतुष्टि होगी कि पैसे के मामले में मैं चीजों (बहुत सारे खर्चे) को अच्छे से कर पाउंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जिन खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नहीं चुना गया, उनमें से कुछ 25 साल के हैं और कुछ 29 साल के हैं। उस उम्र में यह निश्चित रूप से हमें खेलने और अभ्यास करने की अधिक स्वतंत्रता देगा। इससे हम वित्तीय स्थिति के बारे में चिंतित नहीं होंगे। मैच फीस दोगुनी होगी और यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा है।’’

ललवानी ने इस रणजी ट्रॉफी सत्र में 10 मैचों में पांच अर्धशतक और एक शतक की मदद से 588 रन बनाये थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)