अगले ओलंपिक चक्र में भागीदारी बढाना हमारा लक्ष्य होना चाहिये : दल प्रमुख गगन नारंग

अगले ओलंपिक चक्र में भागीदारी बढाना हमारा लक्ष्य होना चाहिये : दल प्रमुख गगन नारंग

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 05:10 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 05:10 PM IST

पेरिस, 16 अगस्त ( भाषा ) दल प्रमुख गगन नारंग ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि अब नये ओलंपिक चक्र में के लिये रोडमैप बनाने और लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले खेलों में भागीदारी बढाने पर फोकस होना चाहिये ।

भारत के 117 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में 16 खेलों में भाग लिया और छह पदक जीते ।

नारंग ने पेरिस से लौटने से पहले कहा ,’’ मैं पदक विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं । छह पदक मिलना अच्छा प्रयास है । निजी तौर पर मेरा मानना है कि हम कुछ और पदक जीत सकते थे । कुछ खिलाड़ी बहुत करीब आकर चूक गए । कम से कम छह खिलाड़ी चौथे स्थान पर रहे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी अच्छा संकेत है और हमें इन नतीजों पर खुश होना चाहिये । इसकी समीक्षा करनी चाहिये कि कहां मामूली अंतर से चूक गए और कैसे बेहतर कर सकते हैं ।’’

नारंग ने कहा ,‘‘ हमें मजबूत खेल संस्कृति बनाने पर काम करना चाहिये ताकि भारत से प्रतिभागियों की संख्या बढ सके । अगले ओलंपिक चक्र में हमारा यही लक्ष्य होना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पेरिस में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी कुछ सीखने के लिये है । मुझे लगता है कि मामूली अंतर की भरपाई करके हमें प्रदर्शन में सुधार करना होगा । मैं अपनी रिपोर्ट आईओए और खेल मंत्रालय को दूंगा । पिछले एक दशक में काफी सुधार आया है और इस बार हमारे पास खेलगांव में पूरी सुविधाओं से लैस मेडिकल टीम भी थाी ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता