IND Vs AFG T20 match Asia Cup-2022: दुबई स्टेडियम के पास लगी आग, कैसे होगा भारत-अफगानिस्तान का मैच?

IND Vs AFG T20 match Asia Cup-2022: एशिया कप-2022 में भारत को आज अपना आखिरी मैच खेलना है। दुबई स्टेडियम में अफगानिस्तान...

IND Vs AFG T20 match Asia Cup-2022: दुबई स्टेडियम के पास लगी आग, कैसे होगा भारत-अफगानिस्तान का मैच?

Heavy rain may occur in the final

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 8, 2022 6:05 pm IST

IND Vs AFG T20 match Asia Cup-2022; fire in Dubai International Stadium: आज यानी 8 सितंबर को दुबई में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच होना है। अब से कुछ ही देर शाम साढ़े 7  बजे भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पास से आग लगने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लगी है। हालांकि कोई अनहोनी होने से पहले इस पर काबू पा लिया गया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला अपने तय समय पर ही होगा।

इसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिख रहा है। एशिया कप-2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा, तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था।

Read more : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, उपराज्यपाल ने दिया सीएम के खिलाफ ये आदेश

 ⁠
Fire near Dubai Stadium

Fire near Dubai Stadium

Read more :  ओटीटी प्लेटफार्म में लगेगा ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड की ये हसीनाएं करने जा रही है डेब्यू, दिखेंगी इस वेब सीरीज में

आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप-2022 में गुरुवार को अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है। टीम इंडिया फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है।

Read more :  Shweta Sharma: भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड, सेक्सी लुक्स देखकर फटी रह जाएगी आपकी आंखें, देखें फोटोज 

टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरह से सम्मान के खिलाफ खेल रही है, क्योंकि अगर वह यहां जीतती है तो कम से कम सुपर-4 स्टेज पर उसके नाम एक जीत तो होगी। टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया एक बड़े टूर्नामेंट में उम्मीदों के साथ उतरी थी, लेकिन वह यहां भी फेल साबित हुई।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर

अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुलाह जजाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद .


लेखक के बारे में