IND vs AUS Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, सुंदर ने फिर दिखाया कमाल, सीरीज मे 2-1 की बढ़त

IND vs AUS Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, सुंदर ने फिर दिखाया कमाल, सीरीज मे 2-1 की बढ़त

IND vs AUS Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, सुंदर ने फिर दिखाया कमाल, सीरीज मे 2-1 की बढ़त

IND vs AUS Live/Image Source: IBC24

Modified Date: November 6, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: November 6, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 की बढ़त बनाई
  • वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की धमाकेदार गेंदबाजी

IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। अगर भारत वह मैच जीतता है, तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।

गिल और पटेल की पारी रही शानदार (India vs Australia T20)

इस मैच का टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 28 रन का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन की तेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा और नाथन एलिन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

सीरीज मे 2-1 की बढ़त (India Australia T20 series)

IND vs AUS Live: बॉलिंग में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने केवल 3 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी पारी केवल 119 रन पर समाप्त कर सकी। भारत ने कैरारा ओवल में खेले गए इस मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 48 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई और अब आखिरी मैच में जीत के लिए आगे बढ़ा है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।