IND vs BAN U19 Asia Cup: India reached the final for the eighth time

IND vs BAN U19 Asia Cup : आठवीं बार फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 103 रन से हराया

IND vs BAN U19 Asia Cup: India reached the final for the eighth time,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 30, 2021/10:18 pm IST

नई दिल्ली: IND vs BAN U19 Asia Cup भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली है, जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा । बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 38।2 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अब श्रीलंका से होगा सामना
IND vs BAN U19 Asia Cup श्रीलंका ने दुबई में खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अंगकृष रघुवंशी (16) और हरनूर सिंह (15) क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आठवें ओवर में हरनूर के पवेलियन लैटने के बाद क्रीज पर उतरे राशिद ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। इस दौरान उन्हें कप्तान यश धुल (26) और राज बावा (23) का साथ मिला लेकिन ये दोनों भी सलामी बल्लेबाजों की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों राजवर्धन हंगरगेकर (सात गेंद में 16 रन) और विक्की ओस्तवाल (18 गेंद में नाबाद 28 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर को 240 के पार पहुंचाया। रकीबुल हसन बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए।

Read more :  नए साल से पहले होटल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, दो युवती सहित 6 गिरफ्तार

जल्दी सिमट गई बांग्लादेश की टीम
लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश ने पहले पांच ओवर में 31 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। उसके लिए अरिफुल इस्लाम ने 42 और सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम ने 26 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए हंगरगेकर, रवि कुमार, बावा, ओस्तवाल ने दो-दो जबकि निशांत सिद्धू और कुशल तांबे ने एक-एक विकेट लिया।

Read more : 30 रुपए तक कम हुए तेल के दाम, केंद्र सरकार ने कम किया इंपोर्ट ड्यूटी, ग्राहकों को तुरंत लाभ देने कंपनियों को दिए निर्देश 

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी मात
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 70 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद नौवें और 10वें और 11वें क्रम के बल्लेबाजों यशिरू रोड्रिगो (नाबाद 31), मथीशा पथिराना (31) और त्रिवीन मैथ्यू (12) की उपयोगी पारियों से 44।5 ओवर में 147 रन बनाए। टीम ने इसके बाद पाकिस्तान को 49।3 ओवर में 125 पर आउट कर दिया। टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा।