IND vs ENG: मोहम्मद कैफ ने निभाया वादा, भारत की जीत पर किया नागिन डांस…देखें वीडियो

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के ‘नागिन डांस’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 8, 2021 4:00 pm IST

नई दिल्ली। IND vs ENG: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के ‘नागिन डांस’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नागिन डांस के वीडियो को खुद मोहम्मद कैफ ने शेयर किया है। फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। कैफ ने इस वीडियो को ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद शेयर किया है, कैफ ने इस वीडियो को यह कहते हुए शेयर किया है कि यह डांस उन्होंने भाई लोग की फरमाइश पर किया है।

ये भी पढ़ें: एकीकृत किसान पोर्टल लॉन्च, न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सहित इन योजनाओं का लाभ लेने कराना होगा पंजीयन

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे, उस दौरान एक दर्शक ने उन्हें याद दिलाया कि वह श्रीलंका और भारत के बीच खेले थे, इस सीरीज के दौरान एक वादा किया गया था, कैफ ने कहा था कि अगर टीम इंडिया इंग्लैंड में जीतती है तो वह नागिन डांस करेंगे। अब कैफ ने अपने उसी वादे को पूरा करते हुए नागिन डांस कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: इक्विटी म्यूचुअल फंड को अगस्त में मिला 8,666 करोड़ रुपये का निवेश

मोहम्मद कैफ ने नागिन डांस के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”भाई लोग आप की फरमाइश पे… भारत की जीत के लिए कुछ भी, चाहे कितना भी अजीब क्यों न हो…”

बता दें कि कमेंट्री के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद कैफ से मजे में कहा था कि वह अपने वादे को निभाएं, तब कैफ ने कहा था कि अगर टीम इंडिया ओवल टेस्ट में जीत जाती है तो वह नागिन का डांस जरूर करेंगे। भारत ने ओवल में पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com