Ind vs Eng Test Match: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया नया इतिहास, 14वीं बार झटके 5 विकेट, इतने रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

जसप्रीत बुमराह ने रच दिया नया इतिहास, 14वीं बार झटके 5 विकेट, Ind vs Eng Test Match: Jaspreet Bumrah created new history

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 10:31 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 9:09 pm IST
Ind vs Eng Test Match: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया नया इतिहास, 14वीं बार झटके 5 विकेट, इतने रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

लीड्स: Ind vs Eng Test Match हैरी ब्रूक (99) एक रन से शतक से चूक गए जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी के आधार पर छह रन की मामूली बढ़त दिलाई। बुमराह ने जोश टंग (11) को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया लेकिन इससे पहले निचले क्रम में क्रिस वोक्स (55 गेंद में 38 रन) ने तेजी से रन जुटाकर मेजबान टीम को भारत के 471 रन के स्कोर के करीब पहुंचाया। इंग्लैंड के निचले क्रम ने भारत की मजबूत बढ़त हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिससे अब दोनों टीम की दूसरी पारियां बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में भी आसानी से बाउंड्री बटोरी और 23.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 138 रन जुटाए।

Read More : Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द, फोर्स कमांडरों से रायपुर में ही होगी अहम बैठक

Ind vs Eng Test Match प्रसिद्ध कृष्णा (128 रन पर तीन विकेट) ने शॉर्ट गेंद पर जेमी स्मिथ (40) और ब्रूक (99 रन, 112 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) को आउट किया लेकिन अपनी 20 ओवर की गेंदबाजी में रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की जिससे उनके चयन पर सवाल उठने लगे हैं। बुमराह (83 रन पर पांच विकेट) पूरी पारी के दौरान भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। मैच में अब तक भारत का क्षेत्ररक्षण उसकी सबसे कमजोर कड़ी रही है। ब्रूक को 82 रन पर बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने दूसरा जीवनदान दिया।

Read More : Sex Racket in Spa: स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था देह व्यापर, मसाज के नाम पर सर्विस दे रही थी लड़कियां, 11 महिलाएं और 12 पुरुष रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रूक हालांकि इन मौकों का फायदा उठाकर शतक नहीं बना सके और 88वें ओवर में 99 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध की गेंद पर शार्दुल को कैच दे बैठे। भारत ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली थी लेकिन टीम इसका अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाई। टेस्ट शतक (भारत के खिलाफ 2018 में) जड़ चुके वोक्स ने सत्र के अंत में प्रसिद्ध की लगातार गेंदों पर मिड विकेट और थर्ड मैन पर छक्के मारे। उन्हें बुमराह ने बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज (122 रन पर दो विकेट) ने ब्राइडन कार्स (22) की पारी का अंत किया।इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 209 रन से की और सुबह के सत्र में 28 ओवर में 118 रन जोड़े। भारत ने सुबह के सत्र में कल के शतकवीर ओली पोप (106 रन, 137 गेंद, 14 चौके) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (20) के विकेट चटकाए।

Read More : Barmer Bike Challan: बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा चालान, पुलिस की 2000 का रसीद सोशल मीडिया पर वायरल, कार्रवाई पर उठे सवाल

दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी प्रसिद्ध, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी अपने साथी तेज गेंदबाज बुमराह की तरह सटीक गेंदबाजी करने में नाकाम रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह की नोबॉल पर आउट होने वाले ब्रूक को 46 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की तेजी से स्पिन होती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। इसी ओवर में ब्रूक ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जिससे भारतीय टीम की हताशा बढ़ गई जिसने अब तक मैच में कई कैच टपकाए हैं। सुबह का सत्र हालांकि ब्रूक के नाम रहा जिन्होंने कई आकर्षक शॉट खेले। प्रसिद्ध ने दिन के पहले ओवर में दो ढीली गेंद फेंकी जिसमें से एक पर ब्रूक ने प्वाइंट पर चौका और दूसरी पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। ब्रूक ने बुमराह सहित तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने की रणनीति अपनाई और एक्सट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव लगाए। प्रसिद्ध ने अगले ओवर में पोप को आउट किया जो उनकी शॉर्ट और वाइड गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पंत को कैच दे बैठे। स्टोक्स भी विकेट पर नजरें जमाने के बाद सिराज की गेंद पर पंत को कैच दे बैठे।

हैरी ब्रूक कितने रन बनाकर आउट हुए?

हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए।

जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए?

बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में कितने रन बनाए?

इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए।

भारत को पहली पारी के आधार पर कितनी बढ़त मिली?

भारत को मात्र 6 रन की बढ़त मिली।

क्या भारत का क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा?

नहीं, भारत का क्षेत्ररक्षण कमजोर रहा और कई आसान कैच छोड़े गए जिससे इंग्लैंड को फायदा मिला।