Barmer Bike Challan: बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा 2000 का चालान, पुलिस की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल, कार्रवाई पर उठे सवाल

बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा 2000 का चालान, पुलिस की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल...Barmer Bike Challan: Challan issued for not wearing

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 08:51 PM IST

Barmer Bike Challan | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा चालान,
  • बाड़मेर पुलिस की रसीद वायरल,
  • बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल,

बाड़मेर/रंजन दवे : Barmer Bike Challan: जिले के चौहटन क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक चालान की रसीद वायरल हो रही है जिसमें मोटरसाइकिल सवार का 2000 रुपये का चालान इसलिए काटा गया क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

Barmer Bike Challan: चालान बाड़मेर पुलिस के एएसआई लाभूराम द्वारा जारी किया गया है। वाहन संख्या RJ04 SS 5235 की यह रसीद जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची लोगों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कोई इसे पुलिस की लापरवाही बता रहा है तो कोई मजाक बनाते हुए कह रहा है कि अब बाइक पर भी सीट बेल्ट पहननी होगी।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Barmer Bike Challan: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है एक यूजर ने लिखा की अब हेलमेट नहीं सीट बेल्ट लेकर बाइक चलाओ। कई लोगों ने इसे प्रशासनिक अनदेखी और अज्ञानता का प्रमाण बताया। इस मामले के वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस की खूब कीरकिरी हो रही है।

बाइक पर सीट बेल्ट चालान क्यों काटा गया?

यह एक गलती थी। बाइक पर सीट बेल्ट की कोई आवश्यकता नहीं होती। बाड़मेर पुलिस की ओर से यह चालान गलती से काटा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या बाइक पर "सीट बेल्ट" पहनना जरूरी है?

नहीं, बाइक पर सीट बेल्ट पहनना जरूरी नहीं है। बाइक के लिए "हेलमेट" अनिवार्य है, न कि सीट बेल्ट।

चालान की गलती के लिए क्या पुलिस ने माफी मांगी?

अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक माफी या बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर आलोचना हो रही है।

क्या इस प्रकार की गलती दोबारा हो सकती है?

ऐसी घटनाएं सिस्टम की कमियों और मानवीय भूलों के कारण होती हैं। उम्मीद है कि इस वायरल मामले के बाद पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतेगा।

बाइक चालान "सीट बेल्ट" गलती से कैसे जुड़ा?

संभवतः चालान बनाने वाले अधिकारी ने गलत सेक्शन चुन लिया या वाहन की श्रेणी को पहचानने में गलती की, जिससे यह हास्यास्पद स्थिति बन गई।