Home » Ibc24 Originals » Barmer Bike Challan: Challan issued for not wearing seat belt on bike, police's receipt of Rs 2000 goes viral on social media, questions raised on action
Barmer Bike Challan: बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा 2000 का चालान, पुलिस की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल, कार्रवाई पर उठे सवाल
बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा 2000 का चालान, पुलिस की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल...Barmer Bike Challan: Challan issued for not wearing
Publish Date - June 22, 2025 / 08:50 PM IST,
Updated On - June 22, 2025 / 08:51 PM IST
Barmer Bike Challan | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा चालान,
बाड़मेर पुलिस की रसीद वायरल,
बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल,
बाड़मेर/रंजन दवे : Barmer Bike Challan: जिले के चौहटन क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक चालान की रसीद वायरल हो रही है जिसमें मोटरसाइकिल सवार का 2000 रुपये का चालान इसलिए काटा गया क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।
Barmer Bike Challan: चालान बाड़मेर पुलिस के एएसआई लाभूराम द्वारा जारी किया गया है। वाहन संख्या RJ04 SS 5235 की यह रसीद जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची लोगों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कोई इसे पुलिस की लापरवाही बता रहा है तो कोई मजाक बनाते हुए कह रहा है कि अब बाइक पर भी सीट बेल्ट पहननी होगी।
Barmer Bike Challan: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है एक यूजर ने लिखा की अब हेलमेट नहीं सीट बेल्ट लेकर बाइक चलाओ। कई लोगों ने इसे प्रशासनिक अनदेखी और अज्ञानता का प्रमाण बताया। इस मामले के वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस की खूब कीरकिरी हो रही है।