Home » Chhattisgarh » Amit Shah in Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah's Narayanpur visit suddenly cancelled, important meeting with force commanders to be held in Raipur itself
Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द, फोर्स कमांडरों से रायपुर में ही होगी अहम बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द...Amit Shah in Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah's Narayanpur visit
Publish Date - June 22, 2025 / 09:26 PM IST,
Updated On - June 22, 2025 / 09:34 PM IST
Amit Shah in Chhattisgarh | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द,
अब रायपुर में ही होगी कमांडरों से बैठक,
गृह मंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत में की पुष्टि,
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित नारायणपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अब वे नारायणपुर न जाकर रायपुर में ही फोर्स के कमांडरों से मुलाकात करेंगे। इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत में की।
गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। पहले दिन के कार्यक्रमों के तहत उनका नारायणपुर जिले के इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचने का कार्यक्रम तय था जहां वे माओवादी मोर्चे पर डटे वीर जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने वाले थे।
गौरतलब है कि इरकभट्टी वह इलाका है, जिसे कभी माओवादियों का अजेय गढ़ माना जाता था। लेकिन अब यहां सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक अभियान चलाया जा रहा है, जिसने माओवादी गतिविधियों को काफी हद तक नियंत्रित किया है। हालांकि अब यह मुलाकात रायपुर में ही संपन्न होगी जहां गृह मंत्री फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे और रणनीति की समीक्षा करेंगे।