Home » Ibc24 Originals » Sex Racket in Spa: Prostitution was going on inside the spa center, girls were giving services in the name of massage, 11 women and 12 men arrested red handed
Sex Racket in Spa: स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था देह व्यापार, मसाज के नाम पर सर्विस दे रही थी लड़कियां, 11 महिलाएं और 12 पुरुष रंगे हाथों गिरफ्तार
स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था देह व्यापर, मसाज के नाम पर सर्विस दे रही थी लड़कियां...Sex Racket in Spa: Prostitution was going on inside the
Publish Date - June 22, 2025 / 09:09 PM IST,
Updated On - June 22, 2025 / 10:22 PM IST
Sex Racket in Spa | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी,
23 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
जोधपुर/रंजन दवे: Sex Racket in Spa: पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन और डीसीपी राजर्षि राज वर्मा की निगरानी में जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बासनी शॉपिंग सेंटर के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। यह कार्रवाई भगत की कोठी थाना प्रभारी पदमा शर्मा के नेतृत्व में की गई।
Sex Racket in Spa: सूचना मिली थी कि उक्त स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जिसमें कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 12 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
Sex Racket in Spa: पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पा सेंटर की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
जोधपुर के बासनी क्षेत्र में हुए स्पा सेंटर रेड में कुल 23 आरोपी (12 पुरुष और 11 महिलाएं) गिरफ्तार किए गए हैं।
क्या "जोधपुर स्पा सेंटर रेड" में अनैतिक कार्य का प्रमाण मिला है?
हां, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं।
"जोधपुर स्पा रेड" की कार्रवाई किसके नेतृत्व में हुई?
यह कार्रवाई थाना प्रभारी पदमा शर्मा के नेतृत्व में, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश और डीसीपी राजर्षि राज वर्मा की निगरानी में की गई।
"जोधपुर स्पा सेंटर छापा" मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?
पुलिस अब विस्तृत जांच कर रही है कि इस अनैतिक धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या कोई बड़ा गिरोह इसके पीछे है।
क्या "जोधपुर स्पा छापेमारी" का वीडियो या फोटो उपलब्ध है?
इस तरह की संवेदनशील कार्रवाइयों में वीडियो या फोटो आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए जाते। पुष्टि के लिए स्थानीय पुलिस या समाचार पोर्टल्स से जानकारी ली जा सकती है।