IND Vs NZ Series 2022: मैच पर छाया बारिश का साया! अब तक नहीं हो पाया टॉस
IND Vs NZ Series 2022 Live Update : IND Vs NZ Series 2022 : मैच पर छाया बारिश का साया! अब तक नहीं हो पाया टॉस
वेलिंगटन: IND Vs NZ Series 2022 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो पाया। लगातार बारिश के कारण टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो सका।
दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।

Facebook



