Ind vs Nz T20 Match Highlights: रायपुर में भारत की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा, ईशान, सूर्यकुमार और शिवम दुबे की तिकड़ी ने मचाया कोहराम

Ads

Ind vs Nz T20 Match Highlights: रायपुर में भारत की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा, ईशान, सूर्यकुमार और शिवम दुबे की तिकड़ी ने मचाया कोहराम

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 10:46 PM IST

Ind vs Nz T20 Match Highlights/Image Source: BCCI

HIGHLIGHTS
  • भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा T20 मैच
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली कप्तानी पारी
  • 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए

रायपुर: Ind vs Nz T20 Match Highlights:  रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 92 गेंदों में 209 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

रायपुर बना भारत का विजय का गढ़ (Raipur Ind vs Nz T20 Match)

Ind vs Nz T20 Match Highlights:  इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन की विस्फोटक पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। सूर्यकुमार को शानदार साथ मिला विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का जिन्होंने 32 गेंदों पर 76 रन ठोके। ईशान की इस तूफानी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनका 237.50 का स्ट्राइक रेट इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस पारी के साथ ईशान किशन ने रायपुर में एक रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि भी हासिल की और अभिषेक शर्मा का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से धोया (India vs New Zealand T20)

Ind vs Nz T20 Match Highlights:  इसके अलावा शिवम दुबे ने भी शानदार फिनिश करते हुए नाबाद 36 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक सीमित रखने में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। वहीं हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने भी 1-1 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत की इस शानदार जीत से रायपुर का स्टेडियम उत्साह से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें

"India vs New Zealand T20 Match" में भारत ने कितने ओवर में लक्ष्य हासिल किया?

भारत ने न्यूजीलैंड के 209 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 92 गेंदों (15.2 ओवर) में हासिल कर लिया।

"India vs New Zealand T20 Series" में दूसरे मैच के हीरो कौन रहे?

इस मैच के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, वहीं ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली।

"India vs New Zealand T20 Raipur Match" जीत के बाद सीरीज की स्थिति क्या है?

इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।