IND vs SL 2nd ODI LIVE UPDATE : दूसरा वनडे में भारत ने श्रीलंका को दिया करारा जवाब, 4 विकेट से जीता मैच
भारत को मिला है 216 रन का टारगेट, रोहित शर्मा और गिल क्रीज पर, रोहित शर्मा और गिल क्रीज पर ! IND vs SL 2nd ODI LIVE UPDATE
IND vs SL 2nd ODI LIVE UPDATE नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया ने श्रीलंका को करारा जवाब देते हुए हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और 215 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने 215 रनों का पीछा करते 4 विकेट से मैच जीत दिया। टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने चौका लगाते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत ने श्रीलंका को 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर कर दिया। नुवानिदू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
वहीं, भारत ने 216 रनों के लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल किया। इस दौरान भारत ने 6 विकेट भी खो दिए, लेकिन केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक असरदार रहा। हार्दिक पांड्या 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

Facebook



