भारत के एक विकेट पर 275 रन
भारत के एक विकेट पर 275 रन
पर्थ, 24 नवंबर (भाषा) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 275 रन बनाए।
पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 321 रन की हो गई है।
लंच के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 141 जबकि देवदत्त पडिक्कल 25 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत ने पहले सत्र में लोकेश राहुल (77) का विकेट गंवाया जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमाया।
राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



