नागपुर, नौ फरवरी (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन गुरुवार को स्कोर इस प्रकार रहा।
ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वार्नर बो शमी 01
उस्मान ख्वाजा पगबाधा बो सिराज 01
मार्नस लाबुशेन स्टं भरत बो जडेजा 49
स्टीव स्मिथ बो जडेजा 37
मैट रेनशॉ पगबाधा बो जडेजा 00
पीटर हैंड्सकॉम्ब पगबाधा बो जडेजा 31
एलेक्स कैरी बो अश्विन 36
पैट कमिंस का कोहली बो अश्विन 06
टॉड मर्फी पगबाधा बो जडेजा 00
नाथन लियोन नाबाद 00
स्कॉट बोलैंड बो अश्विन 01
अतिरिक्त: 15
कुल: 63.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 177 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-2, 3-84, 4-84, 5-109, 6-162, 7-172, 8-173, 9-176
गेंदबाजी:
शमी 9-4-18-1
सिराज 7-3-30-1
जडेजा 22-8-47-5
अक्षर 10-3-28-0
अश्विन 15.5-2-42-3
जारी भाषा
सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)