ढाका, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय टीम को सैफ अंडर-20 महिला चैम्पियनशिप के मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश ने गोलरहित बराबरी पर रोका दिया।
टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में भूटान को 12-0 से शिकस्त देने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में कई मौके बनाने के बाद भी गोल करने में सफल नहीं रही।
बांग्लादेश की रक्षापंक्ति भारतीय खिलाड़ियों को रोकने में सफल रही। भारत के पास मैच के सातवें मिनट में ही बढ़त लेने का मौका था। नीतू लिंडा के पास पर सुमति कुमारी के शानदार प्रयास को बांग्लादेश की कप्तान रूपना चकमा ने बेहतरीन बचाव किया।
रूपना ने दूसरे हाफ में दूर से लगाये काजोल के किक को रोक कर एक बार फिर भारत को बढ़त लेने से रोक दिया।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला सात फरवरी को नेपाल से है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 110 रन का…
10 hours ago