थिम्पू, 22 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को यहां प्रत्येक हाफ में एक एक गोल कर बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा जिसमें पर्ल फर्नांडिस (14वें मिनट) और बोनिफिलिया शुलाई (76वें मिनट) ने उसके लिए गोल किए।
इससे भारतीय टीम ने दो जीत से छह अंक से ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया।
दोनों टीमें इससे पहले एक दूसरे से चार फाइनल खेल चुकी हैं जिसमें प्रत्येक ने दो दो खिताब जीते हैं। फिर भी यह मैच एकतरफा रहा।
भाषा नमिता मोना
मोना