भारत ने सुदीरमन कप के आखिरी ग्रुप मैच में फिनलैंड को हराया

भारत ने सुदीरमन कप के आखिरी ग्रुप मैच में फिनलैंड को हराया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

वानता (फिनलैंड), 29 सितंबर (भाषा) क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके भारत ने सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के अपने आखिरी ग्रुप मैच में बुधवार को यहां फिनलैंड को 4-1 से हराया।

एम आर अर्जुन और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने एंटन कास्ती और जेनी निस्ट्रॉम की जोड़ी को 21-9 21-14 से हराया। इससे पहले किदांबी श्रीकांत और मालविका बंसोड़ ने पुरुष और महिला एकल में अपने-अपने मैच जीते थे।

श्रीकांत ने काले कोलजोनन को 16-21, 21-14, 21-11 से, जबकि मालविका ने नेल्ला न्यक्विस्ट को 21-16, 21-11 से हराया।

अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि कास्ती और जेस्पर पॉल से 20-22 19-22 से हार गयी। तनीषा क्रैस्टो और रुतपर्णा पांडा ने महिला युगल में मथिल्डा लिंडहोम और जेनी निस्ट्रॉम को 21-12 21-13 से पराजित किया।

भाषा

पंत

पंत