IND vs SA 3rd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से अपने नाम की सीरीज

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 7  विकेट से हराकर तीन ....

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से अपने नाम की सीरीज

IND vs SA

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 11, 2022 6:32 pm IST

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 7  विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 100 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 49 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर ही समेट दिया था। सीरीज की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे जीत लिया था, लेकिन भारत ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले जीत लिए।

Read more: PM Modi in Ujjain : पीएम मोदी पहुंचे “बाबा महाकाल” के मंदिर, कुछ ही देर में महाकाल कोरिडोर का करेंगे लोकार्पण 

इससे पहले भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। हेनरिक क्लासेन (34 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। यानेमन मलान ने 15 रन और मार्को यानसन ने 14 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के आठ बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सके। डि कॉक ने छह रन, रीजा हैंड्रिक्स ने तीन रन, एडम मार्क्रम ने नौ रन, कप्तान डेविड मिलर ने सात रन, फेहलुकवायो ने पांच रन और ब्योर्न फ़ोर्टेन ने एक रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27।1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1999 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रन पर ऑल आउट हुई थी।

 ⁠

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर चार विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 15 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मो। सिराज और शाहबाज अहमद को भी दो-दो सफलता मिली।

Read more: PM Modi in Ujjain LIVE : बाबा महाकाल के दरबार में पीएम मोदी, कर रहे पूजा-अर्चना, यहां देखें लाइव 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (08 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया। शिखर धवन रन आउट हो गए। दूसरे वनडे मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले ईशान किशन (10 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। मगर दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने मोर्चा संभाले रखा। शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ 39 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। शुभमन गिल अर्धशतक से चूक गए और 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 19।1 ओवर में मुकाबले को जीत लिया। श्रेयस अय्यर 23 गेंद में 28 रन और संजू सैमसन दो रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।


लेखक के बारे में