बिली जीन किंग कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत
बिली जीन किंग कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत
चांगशा (चीन), नौ अप्रैल (भाषा) रुतुजा भोसले और अंकिता रैना की आसान जीत की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को यहां बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन पैसीफिक ओसियाना के खिलाफ 3-0 की आसान जीत दर्ज की।
रुतुजा ने बेहद एकतरफा मुकाबले में बिना एक भी गेम गंवाए फिजी की तरानी केमोई को 6-0 6-0 से हराया।
भारत की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी अंकिता ने इसके बाद फिजी की ही साओरसे ब्रीन को 6-1 6-3 से हराकर भारत को विजयी बढ़त दिलाई।
महज औपचारिकता के युगल मुकाबले में श्रीवल्ली रश्मिका भामीदिपति और प्रार्थना थोंबारे की भारतीय जोड़ी ने मेहेतिया बूसी और रूबी कोफिन को 6-1 6-1 से हराकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी प्रशांत महासागर के छोटे देशों का समूह डेविस कप और बिली जीन किंग कप में एक देश के रूप में सामूहिक रूप से चुनौती पेश करता है।
भारत को बुधवार को मेजबान चीन की कड़ी चुनौती का सामना करना है।
कोरिया, चीनी ताइपे और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही तीन अन्य टीम हैं।
छह टीम के एशिया/ओसियाना ग्रुप एक से 2025 में शीर्ष दो टीम प्ले ऑफ में जगह बनाएंगी जबकि निचली दो टीम ग्रुप दो में खिसक जाएंगे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



