भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन में दिलाया तीसरा गोल्ड
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन में दिलाया तीसरा गोल्ड : India created history in Commonwealth Games, Satwik-Chirag won gold
नई दिल्ली । कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट से लेकर कुश्ती और कुश्ती से लेकर बैंडमिटन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने लायक हैं। बीते दिनों बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन के गोल्ड लाने के बाद आज सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया और बैडमिंटन में भारत ने गोल्ड की हैट्रिक लगा दी।
भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लेन और वेंडी की जोड़ी को मात दी। सात्विक और चिराग ने पूरे गेम में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्रबल दावेदार मना जा रहा था।

Facebook



