आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे महिला वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारत पर जुर्माना

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे महिला वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारत पर जुर्माना

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे महिला वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारत पर जुर्माना
Modified Date: September 23, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: September 23, 2025 12:13 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मंगलवार को मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया ।

मेजबान भारत को स्मृति मंधाना के 125 रन के बावजूद 43 रन से पराजय का सामना करना पड़ा । आस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 2 . 1 से जीती ।

आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की मैच रैफरी जीएस लक्ष्मी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया जो निर्धारित समय पर लक्ष्य से दो ओवर पीछे थी ।

 ⁠

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ धीमी ओवर के अपराध के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिये मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा ।’’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में