IND vs PAK T20: पाकिस्तान की शुरू हुई बल्लेबाजी, कर रही 120 रनों के लक्ष्य का पीछा

IND vs PAK T20: मोहम्मद आमिर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने एक विकेट हासिल किया।

IND vs PAK T20: पाकिस्तान की शुरू हुई बल्लेबाजी, कर रही 120 रनों के लक्ष्य का पीछा
Modified Date: June 9, 2024 / 11:50 pm IST
Published Date: June 9, 2024 11:45 am IST

न्यूयॉर्क: IND vs PAK T20 तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस राउफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित मैच में रविवार को यहां भारत को 119 रन पर समेट दिया। नसीम और राउफ दोनों ने 21-21 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद आमिर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी (29 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया।

Read More: Amitabh Bachchan in Fakt Purusho Maate : ‘फक्त पुरुषो माते’ गुजराती फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, निभाएंगे ये अहम किरदार 

IND vs PAK T20 भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंद में छह चौकों मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 19 ओवर में सिमट गई। बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और आधे घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा।

 ⁠

Read More: Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates : कैबिनेट के साथ नरेंद्र मोदी तैयार..! कुछ ही देर में लेंगे PM पद की तीसरी बार शपथ, यहां देखें पल-पल की अपडेट.. 

मैच दोबारा शुरू होने पर विराट कोहली (04) ने नसीम पर चौके से खाता खोला लेकिन एक गेंद बाद कवर प्वाइंट पर उस्मान खान को कैच दे बैठे। शाहीन के अगले ओवर में रोहित (13) ने भी डीप स्क्वायर लेग पर राउफ को कैच थमाया। अक्षर ने शाहीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। पंत ने आमिर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन अगली गेंद पर उस्मान ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया।

Read More: अपने ही स्कूल की छात्रा पर बिगड़ी प्रिंसिपल की नीयत, बना लिया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए। नसीम ने सीधी गेंद पर अक्षर को बोल्ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। अक्षर ने 18 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने आते ही नसीम पर सीधे चौके से खाता खोला। पंत इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन उस्मान कैच नहीं पकड़ पाए।

Read More: Modi Cabinet Shapath Grahan : सीआर पाटिल, इंद्रजीत सिंह, अर्जुन राम मेघवाल बने मंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ 

पंत ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राउफ का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। सूर्यकुमार हालांकि सिर्फ सात रन बनाने के बाद राउफ की गेंद पर मिड ऑफ पर आमिर को कैच दे बैठे। शिवम दुबे ने भी नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद नसीम को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद आमिर की गेंद को हवा में लहराकर बाबर को कैच दे बैठे जबकि अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा (00) ने इमाद को कैच थमा दिया जिससे 15वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन से सात विकेट पर 96 रन हो गया।

Read More: Minister of India : NDA सरकार में बिहार से 8 मंत्री शामिल, नीतीश की जेडीयू के इतने सांसदों को मौका, जानें अन्य दलों का हाल 

भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ। हार्दिक पंड्या (07) ने राउफ पर अपना पहला चौका लगाया लेकिन एक गेंद बाद बाउंड्री पर इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। जसप्रीत बुमराह (00) भी अगली गेंद पर इमाद के हाथों लपके गए। अर्शदीप सिंह (09) के रन आउट होने से भारत की पारी का अंत हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।